नए पार्क का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत बर्मन के हाथों किया गया है
कालचीनी थाना के अंतर्गत लोथाबारी ग्राम पंचायत के अधीन हैमिंटनगंज श्यामा प्रसाद कॉलोनी में स्थित फुटबॉल मैदान के पास आज एक नए पार्क का उद्घाटन कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन के हाथों किया गया था। लोथाबारी ग्राम पंचायत के प्रधान सोनाली दास चकवर्ती ने बताया इस जगह पार्क नहीं रहने से बच्चो को खेलने आदि के लिए समस्या हुवा करता था । बच्चों को खेलने का एक अच्छा स्थान हो इसको लेकर इस जगह सुंदर ढंग से यह पार्क बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन के हाथों से इस पार्क का उद्घाटन किया गया है।