आदिवासी स्टेज परफाॅर्मर आकास बारा का ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन हुआ
![]() |
आकास बारा का फ़ाइल फ़ोटो |
आदिवासी संगीत क्षेत्र में सादरी/नागपुरी गीत गाकर डुवार्स के अलावा दूसरे जगहों में प्रसिद्ध रहे आदिवासी स्टेज परफाॅर्मर आकास बारा का आज सुबह अचानक कालचीनी प्रखंड के अधीन स्थित सताली चाय बगान में स्थित अपने निज निवास में ह्रदयाघात होकर निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से सम्पूर्ण आदिवासी समाज में शोक की लहर छा गई है।
![]() |
आकास बारा का फ़ाइल फ़ोटो |
तृणमूल कालचीनी ब्लाॅक सभापति बिरेन्द्र बारा उराँव और युवा जिला अध्यक्ष राजकमल भगत ने कहा कि आकास बारा के दुखद निधन ने सभी को मर्माहत बना दिया है
आज उक्त दुखद खबर सुन संपूर्ण डुवार्स के संगीतकर्मी , समाजसेवी और राजनैतिक दल के नेता उन्हे श्रद्धांजलि अर्पण करने सताली चाय बगान उनके निवास स्थान पहुचे थे। तृणमूल कालचीनी ब्लाॅक सभापति बिरेन्द्र बारा उराँव और युवा जिला अध्यक्ष राजकमल भगत ने कहा कि आदिवासी/नागपुरी संगीत में डुवार्स भर में अपने पहचान रखने वाले आकास बारा के दुखद निधन ने सभी को मर्माहत बना दिया है इस खबर से आदिवासी समाज को अपू्र्णणीय क्षति हुई है।