कालचीनी प्रखंड के अलग अलग जगहों में आज ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया।
कालचीनी प्रखंड के अलग अलग जगहों में आज ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर कालचीनी मुस्लिम अंजुमन समिति की पहल पर कालचीनी जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया था। जुलूस कालचीनी चौपाती से आरम्भ किया गया था जो कालचीनी थाना लाइन से होकर कब्रिस्तान के पास से कालचीनी जामा मस्जिद में प्रार्थना सभा के बाद समाप्त किया गया । आयोजन समिति की ओर से हैदर अली अंसारी ने कहा कि इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद जी का 1452 वां जयंती मनाया गया था। उन्होंने कहा कि इस जुलूस और प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया था। इसी तरह आज हासीमारा इलाके में भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया।
- आज पैगंबर हजरत मोहम्मद जी का 1452 वां जयंती मनाया गया है
- इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर जुलूस निकाले गए और प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं
- बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा हिस्सा लिया गया था।
इस मौके पर हासीमारा अंजुमन गुलशन ए राजा सोसाइटी द्वारा सताली चाय बागान स्थित नूर ए जामा मस्जिद से भव्य जुलूस निकाली गई थी । जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदायों के लोगों के द्वारा भाग लिया गया था। यह जुलूस ओल्ड हासीमारा होते हुए न्यू हासीमारा में जाकर समाप्त किया गया । आयोजन समिति की ओर से सुभान अंसारी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद की 1452वीं जयंती के मौके पर यह पर्व मनाया गया था। इसी तरह दलसिंगपारा में भी इलाके में मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया। अंजुमन फैज़ान ए राजा कमिटी के मोहम्मद आरिफ ने बताया कि आज पैगंबर हजरत मोहम्मद जी का 1452 वां जयंती मनाया गया है। इधर इसी तरह जयगांव में भी भब्य रूप से पैगंबर हजरत मोहम्मद जी का 1452 वां जयंती पर जुलूस निकाला गया था जो शहर परिक्रमा के पश्चात गोपीमोहन मैदान में पहुॅंच समाप्त किया गया है।