जयगांव के तूरसा घाट में छठ पूजा आयोजन को लेकर कमिटी की बैठक साहू भवन में हुई
इस वर्ष भी भारत भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव के तूरसा घाट में छठ पूजा आयोजन किए जाने को लेकर एक बैठक श्री कृष्णा गुप्ता के अध्यक्षता में शहर के बहु बाजार स्थित साहू भवन में सम्पन्न किया गया था। इस जगह पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया जिसमें चेयरमैन श्री कृष्णा गुप्ता को बनाया गया इसी तरह वाईस चेयरमैन केदार साह , मनोज गुप्ता को बनाया गया वही संस्था के सभापति दुर्गा प्रसाद जैसवाल उर्फ ( टिंकू ) को बनाया गया इसी तरह उपाध्यक्ष संजीत साह , सचिव राजेश चौधरी , सहायक सचिव बिक्रम चौधरी , कोषाध्यक्ष विद्यानंद गिरी , सहायक कोषाध्यक्ष राकेश जैसवाल को बनाया गया था। इस जगह इस अवसर में संस्था के अन्य सदस्य जैसे अरुण गुप्ता , परवीन सिंह , अमन साह , कैफे मसूद , आदित्य जैसवाल , राकेश सिंह , शिवा सोनी , रोहन साह , सुबाष ठाकुर आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जल्द सलाहकार के साथ बैठक कर आगे के कार्यक्रम का रूपरेखा बनाया जाएगा।