जयगांव के रामगाँव इलाके में बाउंडरी वाॅल गिर जाने से 3 श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हुए
बाउंडरी वाॅल गिर जाने से 3 श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। यह दुखद मामला जयगांव थाना के अंतर्गत रामगाँव इलाके का है। बताया गया है की जयगांव के रामगाऊ में स्थित आर.के.सिंह के द्वारा अपने खाली जमीन पर बॉउंड्री वाॅल निर्माण किया जा रहा था । इसी जगह आर.के.सिंह के जमीन से ठीक सटा सुनील गर्ग का जमीन है जिसमें लगा बाउंड्री वाल आज अचानक गिर गया है।
अघन नगेशिया , बिनोद नागेसिया और रतन नागेसिया नामक मजदूर वाॅल के नीचे दब गए थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।
इस जगह काम कर रहे श्रमिक बिष्णु नागेसिया ने बताया कि इस जगह काम करने से पहले ही ठेकेदार को बताया गया था कि इस जगह जमीन पर काम करने पर बाउंड्री वाॅल गिर सकता है जिसके बावजूद भी ठेकेदार के द्वारा इस पर काम करने को कहा गया जिसके परिणामस्वरूप आखिरकार बाउंड्री वाॅल गिर गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह इस वाॅल के नीचे अघन नगेशिया , बिनोद नागेसिया और रतन नागेसिया दब गए थे जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।
इधर इस घटना के बाद दोनों जमीन के मालिक के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर आरम्भ हो गया है। इस जगह नए बाउंड्री का निर्माण कर रहे आर.के.सिंह ने कहा कि इस जगह उनका बाउंड्री वाल निर्माण कार्य आरंभ किया गया है जहाँ किसी तरह की कोई मशीन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है इसके बावजूद भी पड़ोसी का कमजोर दीवार आज गिर गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह 100 फीट से अधिक लम्बी और 12 फीट ऊँची पड़ोसी का इस दीवार में किसी तरह का सटीक काम नहीं किया गया था और इतनी बड़ी दीवार मात्र एक फुट के खढ़े में खड़ा कर दिया गया था जिससे यह आज गिर गया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तीनों मजदुरों को तत्काल अलीपुरद्वार अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ मजदूरों के इलाज का व्यवस्था उनके द्वारा किया जा रहा है। इधर दूसरे ओर सुनील गर्ग ने कहा कि आर के सिंह के द्वारा बिना बताए इस जगह दीवार बनाया जा रहा था और उनके बाउंड्री वाॅल के बिल्कुल सटा कर दीवार का काम किया जा रहा था जिससे दीवार गिर गया है। उन्होंने कहा कि दीवार में जगह जगह पर पिलर आदि बनाया गया है मगर लगातार हो रहे बारिश और दीवार के पास खड़ा कर देने से यह दीवार कमजोर होकर आज गिर गया है। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि सभी मजदूर बच गए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूर के साथ वह और उनका परिवार खड़ा है। इधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है।