जयगांव के तूरसा नदी में डूब जाने से एक युवक की मौत।
जयगांव थाना के अंतर्गत गुवाबारी तूरसा नदी में आज एक युवक अचानक नदी में बह गया है। स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को नदी में डूबता देख इसकी सूचना जयगांव थाना को दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह युवक मानसिक रूप से थोड़ा बीमार बताया गया है और यह क्यूँ नदी में गया यह साफ नही हो सका है। जयगांव थाना प्रभारी प्रबीर दत्ता ने कहा कि जयगांव के गुवाबारी का रहने वाले राजवूल मिया आयु 17 आज जयगांव के तूरसा नदी में बह गया था जिसके शव को नदी से उद्धार किया गया है। उन्होंने कहा कि उसके शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।