डुवार्स के रूट में चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम में बदलाव किया गया
आप अगर ट्रैन में आवाजाही करने के शौकीन हैं, या आप यात्रा करने के लिये रेलमार्ग का सहारा लेते हैं तो यह खबर आप के लिए काफी जरूरी है। खास कर डुवार्स के रास्ते यात्रा करने वाले लोग इस खबर को जरूर देखें। दोस्तों हम आप को बता दें कि डुवार्स के रूट में चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम में बदलाव किया गया है । डुवार्स के रूट में यात्रा करने वाले लोगों को जानकारी हेतु यह खबर बनाया जा रहा है। डुवार्स के रास्ते वैसे कई ट्रैन आवाजाही करती हैं मगर यहाँ के लोगों का लाइफलाइन कहे तो यहाँ रहने वाले लोग इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन में मुख्य रूप से आवाजाही करते हैं। इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से आरम्भ होकर सिलिगुड़ी तक आवाजाही करती है वहीं इसकी टाइमिंग की बात की जाए तो इसके टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया गया है।
हालांकि ट्रैन की नई टाइमिंग 1 अक्टुबर से ही बदल दी गई है लेकिन लोगोंं के आग्रह पर टाइमिंग की जानकारी हेतु यह खबर बनाया गया है
हालांकि यह हम साफ कर दें कि ट्रैन की नई टाइमिंग 1 अक्टुबर से ही बदल दी गई है।लेकिन लोगोंं के बार बार मैसेज आने के बाद इस के टाइमिंग की जानकारी हेतु यह खबर बनाया जा रहा है। आप को बता दें कि अलीपुरद्वार जंक्शन से यह ट्रैन सिलीगुड़ी की दूरी 5 घंटे में तय करती है। यह ट्रेन अलीपुरद्वार जंक्शन से सुबह 5 बज के 15 मिनट में सिलीगुड़ी के लिए रवाना होती है जो 5 बज कर 35 मिनट में राजाभात खावा स्टेशन पहुँचती है और मात्र एक मिनट बाद यानी 5 बच कर 36 मिनट में यह यहां से रवाना हो जाती है और इसी तरह यह ट्रेन 5 बज कर 44 मिनट में गारूपारा स्टेशन पहुँचती है और मात्र एक मिनट बाद यानी 5 बच कर 45 मिनट पर यह यहाँ से रवाना हो जाती है। इसी तरह यह 5 बज कर 52 मिनट में कालचीनी पहुँचती है जहाँ से 5 बज के 53 मिनट पर यह रवाना हो जाती है इसी तरह यह ट्रेन 5 बज कर 59 मिनट पर हेमिंटनगंज पहुँचती है जहाँ से 6 बजे यह रवाना हो जाती है इसी तरह यह ट्रेन 6 बज कर 12 मिनट में हासीमारा स्टेशन पहुचती है जहाँ से 6 बज कर 13 मिनट में यह रवाना हो जाती है इसी तरह मदारीहाट 6:29 , मुजनाई 6:39 , दलगाँव यानी बिरपरा 6:47 , बिनागुरी 7:02 , बानरहाट 7:11 , कैरोन 7:25 , नागराकाटा 7:34 , चालसा 7:55 , न्यू माल 8:08 , डामडिम 8:19 , उदलाबारी 8:26 , बाकराकोर्ट 8:33 , सेवक 8:47 , गुलमा 9:15 जिसके बाद आखिरी स्टेशन सिलीगुड़ी 10:15 मिनट पर पहुचती हैं।
इसी तरह वापसी की बात की जाए तो यह सिलीगुड़ी से 5:15 शाम में अलीपुरदुआर जंक्शन के लिए प्रस्थान करती है जो दलगाँव यानी बिरपारा 8:02 मिनट पर पहुँचती है इसी तरह हासीमारा 8:49 मिनट में पहुचती है वहीं कालचीनी की बात की जाए तो यह 9 बज कर 16 मिनट में कालचीनी पहुँचती है वहीं अलीपुरदुआर जंक्शन की बात की जाए तो इसके पहुँचने का समय 11:20 मिनट पर है।