भाजपा के वादाखिलाफी से दुःखी कई भाजपा समर्थक परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अलीपुरदुआर के सांसद जॉन बारला के निवास स्थान लखीपाड़ा चाय बागान में मंगलवार कई भाजपा समर्थक परिवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इस जोइनिंग कार्यक्रम के दौरान बानरहाट ब्लाॅक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सागर गुरुंग, तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन लखीपाड़ा यूनिट के सभापति सुजू छेत्री एवं केंद्रीय कमिटी के श्रमिक नेता धन बहादुर छेत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे और इन्ही नेताओ के हाथों झंडा थाम कर सुनील गौड़, दिशा उरांव , कृष्णा बेग के अगवाई में लोग भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन में शामिल हो गए हैं।
- तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए लोग केंद्रीय राज्य मंत्री एवं अलीपुरदुआर के सांसद जॉन बारला के निवास स्थान लखीपाड़ा चाय बागान के हैं
- केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के निवास स्थान इलाके से भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने की होड़ लगी हुई है।
- यह सभी लोग बिना किसी दबाव के अपने खुशी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
लखीपाड़ा चाय बागान के तृणमूल चाय बागान श्रमिक यूनियन के यूनिट सभापति सुजू छेत्री ने बताया केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के निवास स्थान इलाके से भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। आने वाले दिनों में और भी कई लोग भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे। यह सभी लोग बिना किसी दबाव के अपने खुशी से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं। बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति सागर गुरुंग ने बताया भाजपा वादा करने के बाद वादा नहीं निभाती है। जबकि राज्य की मां माटी मानुष की सरकार हर श्रमिक एवं हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है। यही कारण है कुछ लोग भाजपा से अब दूरी बना रहे हैं।