सड़क दुर्घटना में उतर बंगाल के आईजी देवेंद्र प्रकाश सिंह हुए घायल ।
![]() |
आइजी देवेंद्र प्रकाश सिंह और उनका दुर्घटनाग्रस्त वाहन |
आज एक सड़क हादसे में उत्तर बंगाल के आईजी देवेंद्र प्रकाश सिंह घायल हो गए हैं। बताया गया है कि दुर्घटना का यह मामला आज सुबह 11 बजे लगभग डामडिम के पास हुआ है। इस जगह एक डंपर से उनके वाहन की टक्कर हो गई है।
बताया गया है कि इस वाहन में आई जी नार्थ बंगाल डीपी सिंह के अलावा, एसपी ट्रैफिक नार्थ बंगाल अवधेश पाठक समेत कुल चार लोग सवार थे और सभी इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। बताया गया है कि इस घटना में घायल चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को मालबाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उन्हे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया वहीं आईजी (उत्तर बंगाल) डीपी सिंह और एसपी ट्रैफिक उत्तर बंगाल अवधेश पाठक को सेवक रोड में स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।
सूत्रों से पता चला है कि वे एक बैठक में शामिल होने के लिए सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार जा रहे थे इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई है। इधर आई जी के वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर उनकी खराब हालत के बाद विभिन्न नेतागण उनकी खबर लेने अस्पताल पहुँच रहे हैं। इधर अस्पताल में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की भी उपस्थिति देखी जा रही है।