स्टार फुटबाॅल खिलाड़ी अंजू तमांग को हमरो नेताजी संघ के द्वारा सम्मानित किया गया
हाल ही में मालदीव के खिलाफ रिकॉर्ड चार गोल कर सुर्खियाँ बटोरने वाली डुवार्स के मदारीहाट ब्लॉक के मुजनाई बस्ती की रहने वाली इंडियन वीमेन्स फुटबाल नेशनल टीम की स्टार खिलाड़ी अंजू तमांग को आज कालचीनी थाना के अंतर्गत हैमिंटनगंज के टोली लाइन में हमरो नेताजी संघ के द्वारा सम्मानित किया गया है। इस जगह आज संस्था के ओर से एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहाँ इस अवसर में अलीपुरद्वार के भूतपूर्ण सांसद दसरत तिर्की , समाजसेवी बी.बी खवास आदि के उपस्थिति में अंजू तमांग और उनके परिवार को संस्था के ओर से सम्मान प्रदान किया गया है।
आयोजक कमिटी के पासंग लामा ने कहा कि डुवार्स की इस बेटी ने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेश में भी अपने देश का नाम रोशन किया है। यह बेटी इसी तरह आगे बढ़ती रहे और आगे जाकर देश को ऊंचे मुकाम में पहुॅंचाये
आयोजक कमिटी के पासंग लामा ने कहा कि डुवार्स की इस बेटी ने ना सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेश में भी अपने देश का नाम रोशन किया है। यह बेटी इसी तरह आगे बढ़ती रहे और आगे जाकर देश को ऊंचे मुकाम में पहुॅंचाये इस प्रार्थना के साथ आज बच्ची को इस जगह सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इस जगह इस अवसर में बच्ची को सम्मान पत्र के साथ ही साल पहनाकर और 25 हजार रुपये का माला लगाकर सम्मान दिया गया है।
भूतपूर्ण सांसद दसरत तिर्की ने कहा कि इस बच्ची को बंगाल की बेटी का ख़िताफ प्राप्त हो
इधर इस जगह पहुॅंची फुटबॉलर अंजू तमांग ने इस सम्मान के लिए आयोजक कमिटी को धन्यवाद दिया है और दूसरे बच्चो को भी मेहनत कर आगे बढ़ने का संदेश दिया है। इधर इस जगह पहुॅंचे भूतपूर्ण सांसद दसरत तिर्की ने कहा कि इस बच्ची को बंगाल की बेटी का ख़िताफ प्राप्त हो साथ ही खेल में इन्हें बंगाल और भारत सरकार से हर तरह की सुविधा मिले वह यह प्रयास करेंगे।