नदी कटाव से जयगांव के झरना बस्ती का मुख्य सड़क बह जाने से प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों ने आंदोलन छेड़ा ।
![]() |
सड़क अवरोध कर आंदोलन करते हुए ग्रामीण |
लगातार भूटान के पहाड़ों में हो रहे बारिश के बीच आखिरकार जयगांव के झरना बस्ती का मुख्य सड़क हासीमारा झोरा नदी के गर्व में समा गया है। आज सुबह सड़क के नदी में समा जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा झरना बस्ती से चाइनीस लाइन जाने वाले सड़क को अवरोध कर जोरदार आन्दोलन किया गया। इस्तानीय निवासियों का कहना है कि इस जगह हासीमारा झोरा में पिछले कई वर्षों से बांध नहीं होने से नदी कटाव का समस्या हो रहा है। कई बार इसकी शिकायत ब्लॉक और इस्तानीय प्रशासन से की गई थी मगर आज तक इस जगह बांध बनाए जाने का कार्य नहीं किया गया।
इस्तानीय निवासियों का कहना है कि इस जगह हासीमारा झोरा में पिछले कई वर्षों से बांध नहीं होने से नदी कटाव का समस्या हो रहा है।
अब इस जगह बांध नहीं रहने से मुख्य सड़क ही कटाव से बह रहा है और जल्द समाधान नहीं करने पर लोगों के घर भी बह जाने का खतरा बन रहा है। आज इस जगह जल्द बांध बनाए जाने की मांग करते हुए अभी इस्तानीय सड़क को अवरोध कर आन्दोलन किया गया है और जल्द समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर जयगांव से भूटान को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरोध कर आन्दोलन करने की बात कहा गया है।
जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान छूंकु लामा ने कहा कि लोगों के घर और सड़क को और नुकसान ना हो इसको लेकर तत्काल यहां इमरजेंसी कार्य आरम्भ कर दिया गया है।
इधर सड़क कटाव की समस्या को सुनने के बाद आज जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान छूंकु लामा , जयगांव दो नम्बर अंचल तृणमूल सभापति अब्दुल माणिक मिया , वांगेल लामा , रजब अली , दावा लामा आदि पहुॅंचे हुवे थे। जयगांव दो नम्बर ग्राम पंचायत के प्रधान छूंकु लामा ने कहा कि नदी कटाव से सड़क का बड़ा हिस्सा कट गया है जिसकी जानकारी संबंधित विभाग में दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के घर और सड़क को और नुकसान ना हो इसको लेकर तत्काल यहां इमरजेंसी कार्य आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बांध के कार्य को लेकर विभाग से बातचीत किया जा रहा है।