अलीपुरद्वार जिला मुख्यालय अस्पताल के बच्चों के विभाग में एक महिला आया के द्वारा इंजेक्शन देने का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
अलीपुरद्वार जिला मुख्यालय अस्पताल के बच्चों के विभाग में एक महिला आया के द्वारा इंजेक्शन देने का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलीपुरद्वार के विधायक सुमन कांजीलाल ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस घटना के बारे में सवाल किया है। विधायक ने विधानसभा में शिकायत की है कि एक आया बच्चे को इंजेक्शन दे रही है इसके अलावा विधायक सुमन कांजीलाल ने जिला मुख्यालय अस्पताल में दलालों का एक गिरोह सक्रिय रहने और यहाँ आने वाले रोगियों को रेफर करने की भी शिकायत की है। सवाल उठने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। अस्पताल में दलाल गिरोह को लेकर भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अस्पतालों में दलालों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया है।
हालांकि वायरल तस्वीर में आया नहीं, ग्रुप डी की एक अस्थाई कर्मचारी नजर आ रही है यह कहा गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुमित गंगोपाध्याय ने कहा कि तस्वीर को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। आया इंजेक्शन नहीं दे रही है, बल्कि वह चैनल ठीक कर रही है । हालांकि तस्वीर में महिला आया के हाथ में इंजेक्शन वाली सीरिंज साफ नजर आ रही है । हालांकि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं । उन्होंने अस्पताल में दलाल सक्रिय होने के विषय में कहा कि अस्पताल के बाहर क्या हो रहा है इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने अस्पताल से अधिकांश रोगियों को रेफर करने की बात को भी अस्वीकार करते हुवे कहा कि राज्य में अलीपुरदुआर जिला अस्पताल में रोगी के रेफर करने की संख्या दूसरे जिलों से काफी कम है।