कालचीनी प्रखंड में आज फिर भालू के चाय बगान क्षेत्र में घुस जाने से इलाके में हलचल मच गई
कालचीनी प्रखंड में भालू का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर भालू के चाय बगान क्षेत्र में घुस जाने से इलाके में हलचल मच गई है। आज दोपहर 12 बजे के करीब कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ति रेंज के बंगा बारी चाय बगान के 2 नम्बर सेक्शन में एक भालू को देखे जाने के बाद वहाँ हड़कंम मच गई। इस जगह भालू होने की सूचना तत्काल वनविभाग को दिया गया जिसके बाद यहाँ पाना मोबाइल रेंज , निम्ति रेंज , राजाभातखावा , दमन पुर मोबाइल रेंज की टीम मौके पर पहुँच गई और करीब 3 घंटे के मशक्कत के बाद भालू को अपने काबू में लिया गया।
निम्ति रेंज के रेंजर अर्नब दास ने कहा कि भालू होने की सूचना पाकर मौके पर पहुँचा गया था जिसके बाद भालू को इंजेक्शन देकर अज्ञान किया गया जिसके बाद उसे उद्धार कर राजभात ले जाया गया था जहाँ स्वास्थ्य जाँच के बाद उसे जंगल मेंं छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक एडल्ट नर भालू है ।