मुस्लिम समाज को इन दिनों नजर अंदाज किया जा रहा है (सुभान अंसारी ) डीएमआई मुख्य सलाहकार
मुस्लिम समाज को इन दिनों नजर अंदाज किया जा रहा है जो आने वाले दिनों के लिए अच्छा संकेत नही है उक्त बातें आज एक पत्रकार सम्मेलन का अयोजनं कर डुवार्स मिलते इस्लामिया के मुख्य सलाहकार और तृणमूल के पुराने नेता सुभान अंसारी के द्वारा कहा गया है। आज हासीमारा के 8 नम्बर इलाके में स्थित अपने निज निवास में उन्के द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन का अयोजनं किया गया था जहाँ इस दौरान उन्होंने मुस्लिम को तृणमूल के वीभीन्न कमिटी से नजर अंदाज किए जाने को लेकर उन्के द्वारा नाराजगी जाहिर किया गया है। सुभान अंसारी ने कहा कि वह सुरुवात से ही तृणमूल के साथ जुड़े हैं और वह लगातार पार्टी को सेवा देते आ रहे हैं मगर दुर्भाग्य की बात है कि अभी के नेता अलीपुरद्वार जिला में मुस्लिम को वीभीन्न कमिटी में शामिल नही कर रहे हैं । कोई भी कमीटी में मुस्लिम को दूर रखा जा रहा है मगर इसके बावजूद भी मुस्लिम पूरे मन से दीदी से जुड़े हुवे हैं । हाल ही में अलीपुरद्वार में आईएनटीटीयूसी का कमिटी गठन किया गया वहां भी किसी भी मुस्लिम को शामिल नही किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलती है मगर यहां के कुछ नेता अपना मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह अगर मुस्लिम समुदाय को अलग रखा जाता है तो आने वाले दिनो मे इससे पार्टी को नोकसान पहुच सकता है जो हम सब नही चाहते । हम सब दीदी के सिपाही हैं और दीदी का हाथ मजबूत बनाना ही हमारा कार्य है । उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह ऊपर लेबल में भी बात कर रहे है और यह समस्या मुख्यमंत्री तक भी पहुचे वह इसका प्रयास कर रहे हैं ।