मारवाड़ी युवा मंच के राज्य सभापति आशीष अग्रवाल इन दिनों डुवार्स पहाड़ , तराई आदि के दौरे पर .
मारवाड़ी युवा मंच के राज्य सभापति आशीष अग्रवाल इन दिनों डुवार्स के अलावा पहाड़ , तराई आदि के दौरे पर है। इस दौरान उन्के द्वारा वीभीन्न शाखा का दौरा किया जा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच के राज्य सभापति आशीष अग्रवाल ने कहा कि वह इसी साल सभापति का भार ग्रहण किए हैं। सभापति बनने के बाद वह अपने छेत्र के वीभीन्न शाखा की दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान वीभीन्न शाखा के प्रतिनिधियों से मुलाकात किया जा रहा है और युवाओं साथियों को सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान उन्के साथ मारवाड़ी युवा मंच के पश्चिम बंगाल प्रान्त के उपाध्यक्ष जयंत मुन्द्रा आदि भी इस दौरे पर शामिल है।
युवाओं को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित किया जा रहा है :- जयंत मुन्द्रा (उपाध्यक्ष )
मारवाड़ी युवा मंच के पश्चिम बंगाल प्रान्त के उपाध्यक्ष जयंत मुन्द्रा ने कहा कि हम सब के लिए खुसी की बात है कि युवा राज्य सभापति हमारे इस छेत्र में पहुचे है और उन्के द्वारा युवाओं को सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्के द्वारा डुवार्स के वीभीन्न जगह जैसे जयगांव , हासीमारा , उदलाबारी , मालबाजार , मेंटली , बानरहाट , बिरपाडा , कालचीनी , अलीपुरद्वार , कुछबिहार , मेंटलीगंज आदि जैसे जगहों का दौरा किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सभापति को अपने पास पाकर युवाओ में और अधिक ऊर्जा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सभापति के इस दौरे में उन्के साथ राज्य सहसचिव जोन 2 के ललित अग्रवाल , राज्य ब्लड कन्वेनर प्रशंजित अग्रवाल , राज्य जन सम्पर्क कन्वेनर आकाश अग्रवाल आदि उपस्थित हैं ।