दिव्यांग की समस्याओं को देख खुद दिव्यांग संगठन आगे आई
कोरोना के चलते कही ना कही सभी वर्ग परेशान है मगर मुख्य रूप से समस्या की बात की जाए तो कोरोना ने दिव्यांग को और अधिक समस्या में ढाल दिया है । दिव्यांग की समस्याओं को देख खुद दिव्यांग संगठन डुवर्स दिव्यांग कल्याण संघ आगे आई है ।
इस संगठन के द्वारा असहाय और जरूवात्मंद दिव्यांग को खोज उन्हें राशन दिया जा रहा है। आज इस संगठन के और से जयगांव थाना के अधीन तूरसा चाय बगान में स्थित एक निजी स्कूल में कार्यक्रम का अयोजनं कर दिव्यांग के बीच खाद्य सामग्री दिया गया है।
रविवार को भी इसी तरह राशन बाटे जाने की है योजना ।(लोव कुमार भुजेल )
डुवर्स दिव्यांग कल्याण संघ के फाउंडर सभापति लोव कुमार भुजेल ने कहा कि इस कोरोना परिस्थिती के कारण भूटान सीमा गेट बंद रहने से सभी परेशान है मगर इस मुख्य रूप से दिव्यांग को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है । दिव्यांग के समस्या को समझते हुवे आज 40 दिव्यांग को संस्था के और से एक महीना का राशन दिया गया है । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आगामी रविवार को भी राशन वीतरण किए जाने का योजना बनाया गया है।