जयगांव - सिलीगुड़ी के बीच एनबीएसटीसी की नई बस सेवा आज से आरंभ
जयगांव से सिलीगुड़ी के लिए आज यानी मंगलवार से एनबीएसटीसी की नई बस सेवा आरम्भ होने जा रहा है । जयगांव से सिलीगुड़ी के लिए सरकारी बस सेवा सुरु होने की खबर से भारत-भूटान सीमवती शहर जयगांव में हर्ष का माहौल है। ग्यात हो कि जयगांव से प्रतिदिन भारी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए सिलीगुड़ी आवाजाही करने जाते हैं साथ ही शिक्षा , चिकित्सा आदि जैसे सेवा के लिए भी लोगो को सिलीगुड़ी आवाजाही करना पड़ता हैं मगर इस जगह से सरकारी बस की सुवीधा ना होने से लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता था । इस जगह जयगांव से सिलीगुड़ी जाने और सिलीगुड़ी से जयगांव वापसी के लिए सरकारी बस सेवा उपलब्ध ना रहने से लोगो को काफी समस्या हुवा करता था । बस की समस्या को लेकर लगातर लोगो के द्वारा सरकारी बस सेवा आरम्भ किए जाने की मांग भी की गई थी । लोगो का कहना हैं कि जयगांव से मालदा के लिए सुब्ह 6 बजे बस जाता है जो सिलीगुड़ी होकर जाता है मगर उसकी जयगांव वापसी का समय का कोई सठीक ठिकाना नही रहता जिससे लोगो को काफी समस्या हुवा करता था अब जयगांव से सिलिगुड़ी के लिए आरम्भ हुई इस बस सेवा से लोगो का काफी सुवीधा प्राप्त होगा ।
दूसरे जगहो के लिए भी जल्द बस सेवा आरभ होने की उम्मीद
File Photo
जयगांव डेवलपमेंट ऑथोरिटी के एईओ भूषण सेर्पा ने कहा कि मंगलवार से जयगांव से सिलीगुड़ी के लिए एनबीएसटीसी की बस रवाना होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जयगांव पहुँचे एनबीएसटीसी के चेयरमैन से जेडीए के चेयरमैन गंगा प्रसाद शर्मा के द्वारा जयगांव से सिलीगुड़ी , अलीपुरद्वार , कूचबिहार , जलपाईगुड़ी आदि जैसे जगहो के लिए सरकारी बस सेवा आरम्भ किए जाने को लेकर आवेदन किया गया था जिसे स्वीकार कर मंगलवार से जयगांव से सिलीगुड़ी के लिए बस सेवा आरभ की जा रहा है।