हासीमारा के मलंगी हट खोला मैदान में मेला का आयोजन
जयगांव थाना के अंतर्गत हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन के मालाँगी चाय बगान के हाट खोला मैदान में आज वीर बिरसा मुण्डा जी का 146 वाँ जन्म जयन्ती उत्सव आयोजन किया गया । इस अवसर में इस जगह मेला का आयोजन किया गया है जिसका आज विधिवत उद्गाथान कार्यक्रम में पहुचे तृणमूल के जिला चेयरमैन मिरदुल गोस्वामी , जिला सभापति प्रकाश चिक बड़ाइक , ब्लॉक सभापति पासंग लामा आदि उपस्थित थे।
25 नवंबर तक चलेगा मेला
आयोजक कमिटी के बीरेंद्र बारा ने कहा कि इस बार इस जगह कोरोना नियम का पालन करते हुवे मेला का अयोजनं किया गया है जो 25 नवंबर तक चलेगा । उन्होंने कहा कि आज इस जगह आदिवासी परंपरा के अनुसार इस जगह स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम अयोजनं किया गया था।