जयगांव के वरिष्ठ पत्रकार अनिल जैसवाल का निधन
 |
अनिल जैसवाल ( फ़ाइल फ़ोटो ) |
जयगांव के एक वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा आज सुब्ह आत्महत्या कर लेने के घटना को केंद्र कर आज सम्पूर्ण पत्रकार जगत में शोक का माहौल उत्पन हो गया है। हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार अनिल जैसवाल का शव आज सुबह दलसिंगपाड़ा मे स्थित उन्के निज निवास से बरामद किया गया है। परिवार सूत्र के अनुसार आज सुब्ह अनिल जैसवाल सोचालय करने के लिए सुब्ह करीब 6 बजे उठे थे जिसके बाद परिवार के द्वारा उनका शव को सोचालय में देखा गया। इधर परिवार के द्वारा उन्हें तत्काल लोथाबाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मित्य घोषित कर दिया गया।
जिला और ब्लॉक प्रेस क्लब ने दिया श्रद्धांजलि।
कालचीनी ब्लॉक प्रेस क्लब के चेयरमैन प्रदीप लामा ने कहा की आज एक होनहार पत्रकार को हम सब ने खो दिया है। उन्होंने कहा कि आज उन्के शव को पहले अलीपुरद्वार जिला प्रेस क्लब में ले जाया गया था जहा उन्हें क्लब के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई । कालचीनी ब्लॉक प्रेस क्लब के सचिव सिधु जैसवाल ने कहा की ऐसे होनहार पत्रकार के चले जाने से पत्रकार जगत में भारी नोकसान पहुचा हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्के शोक में आज सुब्ह पेन डाउन कर्मसूची पालित किया गया है। कालचीनी ब्लॉक प्रेस क्लब के कार्यकारणी सभापति समीर दास ने कहा कि आज हम सब ने एक अच्छा दोस्त को खो दिया है । उन्होंने कहा की वह सिर्फ कालचीनी ब्लॉक प्रेस क्लब के सभापति ही नही बल्कि अलीपुरद्वार जिला प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष साथ ही भोजपुरी युवा मंच के चेयरमैन , जयगांव गार्जियन फॉर्म के सभापति जैसे कई महत्वपूर्ण पद में काबिज थे । उन्होंने कहा कि उन्के ऐसे चले जाने से पत्रकार समूह के साथ ही समाज को बड़ा नोकसान पहुचा है।