राजभात स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा आयोजित की गई थी गुडविल कप टूर्नामेंट।
कालचिनी थाना के अंतर्गत राजाभात चाय बागान फुटबॉल मैदान में राजाभात स्पोर्टिंग क्लब द्वारा के द्वारा 21 अगस्त से आरम्भ की गई गुडविल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला गाजोलडोबा फुटबॉल क्लब और तुलसीपाड़ा वारियर फुटबॉल क्लब के बीच सम्पन्न हुआ है। इस जगह आज खेले गए इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीम के बीच हुवे काँटे की टक्कर के बाद एक गोल दाग कर गाजोलडोबा फुटबॉल क्लब चैंपियन बन गई है ।
गाजलडोबा फुटबाल क्लब ने तुलसीपाड़ा फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया।
इस जगह फाइनल मुकाबले में तुलसीपाड़ा वारियर फुटबॉल क्लब को गाजोलडोबा फुटबॉल क्लब ने 1-0 से हरा दिया है। मेजबान क्लब के सचिव किरण लामा ने कहा कि यह फुटबॉल टूर्नामेंट 21 अगस्त से शुरू हुआ था। इस टूर्नामेंट में उत्तर बंगाल और असम की कुल 16 टीमों ने भाग लिया था । उन्होंने कहा कि आज इस खेल का भब्य फाइनल मुकाबला सम्पन्न हुवा था ।
उन्होंने कहा कि आज इस खेल के बाद फाइनल मैच के विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज कैसीमेरो को प्राप्त हुआ है वही बेस्ट डिफेंस ऑफ दी टूर्नामेंट रोमिनो , बेस्ट गोल कीपर ऑफ दी टूर्नामेंट सौरव टोप्पो , हाईएस्ट स्कोरर ऑफ दी टूर्नामेंट राज थापा को प्राप्त हुआ है।इसमें विनर को 60000/ का चेक और रनरअप को 40000/ का चेक प्रदान किया गया है।