रविवार शाम को कूचबिहार जिले का सीतलकुची इलाका रण क्षेत्र में तब्दील हो गया ।
तृणमूल का कहना है कि भाजपा जुलूस के नाम पर सीतलकुची बाजार इलाके में जमानत कर तृणमूल पार्टी ऑफिस तोड़फोड़ किया है । मौके पर मौजूद सीतलकुची थाना की विशाल पुलिस वाहिनी द्वारा परिस्थिति को नियंत्रित किया जाता है। पुलिस सूत्रों अनुसार घटना में कई लोगों को हिराशत में लिया गया है । कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष सुकुमार राय ने कहा कि 'चोर धरो जेल भरो ' नारे के साथ हमारा जुलूस सीतलकुची में निकाला गया था । जुलूस निकालने के साथ ही हमारे गाड़ियों को रोककर पत्थरबाजी की जाती है। जुलूस के ऊपर बमबाजी किया जाता है। हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं ।
भाजपा की ओर से लगाए आरोपों को गलत बताते हुए सीतलकुची प्रखंड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तपन कुमार गुहा ने कहा कि, बाहर से कार्यकर्ता लाकर बीजेपी के द्वारा हमारे पार्टी कार्यालय तोड़फोड़ किया गया है । वही उनके द्वारा पुलिस एवं साधारण लोगों पर बॉम बाजी की गई है । इलाके का माहौल गर्म किया गया है।