भाजपा के ओर से 13 सितम्बर को होने वाले नवन्ना अभियान में हिस्सा लेने जा रहे कई कार्यकर्ता पुलिस के हत्थे चढे़ ।
 |
BJP leaders ko pakadti police |
भाजपा के ओर से 13 सेप्टेम्बर को आयोजित होने वाले नवन्ना अभियान में हिस्सा लेने के लिए आज अलीपुरद्वार जिला के विभिन्न जगहों से भाजपा नेता और समर्थक स्पेशल ट्रेन से कोलकाता रवाना होने जा रहे थे जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में नवन्ना अभियान आयोजित होना है
भाजपा के अलीपुरद्वार विधायक सुमन कांजीलाल , कालचीनी ब्लॉक कोर्डिनेटर आलोक मित्रा , 9 नंबर मंडल युथ सभापति अमन गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले और ईडी आदि के द्वारा किए जा रहे छापामारी में बरामद हो रहे तृणमूल नेताओ के पास से करोड़ो रूपये आदि के विरोध में कल यानी 13 सेप्टेम्बर को नवन्ना अभियान आयोजित होना है जिसमे शामिल होने के लिए अलीपुरद्वार जिला के विभिन्न जगहों से भाजपा नेता और समर्थक आज स्पेशल ट्रेन से रवाना हो रहे हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा बिना कारण गिरफ्तार कर लिया गया है ।
- भाजपा नेताओं ने कहा कि कुछ नेताओ को पकड़ कर अभियान को नही रोका जा सकता।
- दीदी डर गयी है ंऔर पुलिस को लगा कर आन्दोल को रोकना चाहती हैं।
- पुलिस सूत्रों ने कहा कि नवन्ना अभियान को लेकर कोई अनुमति नही ली गई है जिस वजह से ऊपर से आए आदेश के मुताबिक इन्हें रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह भाजपा के कुछ नेताओ को पकड़ कर अभियान को नही रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस अभियान को रोकने से यह जाहिर होता है कि दीदी इस अभियान से पूरी तरह से डर गई हैं जिस कारण वह पुलिस को लगा कर आन्दोल को रोकना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह पुलिस के सहारे आंदोलन को रोका नही जा सकता । इधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि नवन्ना अभियान को लेकर कोई अनुमति नही ली गई है जिस वजह से ऊपर से आए आदेश के मुताबिक इन्हें रोका जा रहा है। इधर इस अभियान के दौरान पुलिस ने अलीपुरद्वार जिला भाजपा महासचिव मिठू दास , 6 नम्बर मंडल सभापति रंजीत सरकार , जिला सचिव सुनील महतो , जिला कमिटी सदस्य निर्मल मोदक , कालचीनी के भूतपूर्व विधायक विल्सन चम्परामरी , कालचीनी ब्लॉक कोर्डिनेटर आलोक मित्रा , 8 नम्बर मंडल सभापति उत्तम लामा , गारूपारा जी पी सभापति सुरेश महाली , गारूपारा शक्ति केंद्र प्रमुख सुमन महाली , लोथाबारी पंचायत लटटू मित्रो , मलंगी पंचायत गीता बैक , मलंगी अंचल उपाध्यक्ष बिकी चिक बड़ाईक आदि को हिरासत में लिया है।