बिहारी कल्याण मंच कालचीनी ब्लॉक कमिटी की बैठक आज हैमिंटनगंज में आयोजित की गई
बिहारी कल्याण मंच कालचीनी ब्लॉक कमिटी की आज एक बैठक हैमिंटनगंज में आयोजित किया गया था। बिहारी कल्याण मंच कालचीनी ब्लॉक कमिटी के सचिव आर डी पांडेय ने बताया कि संगठन की आज कार्यकारणी कमिटी की बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के आरम्भ से अब तक संस्था की कोई बैठक नहीं हो सकी थी जिस वजह से संगठन को वापस से सुचारू करने के लिए आज यह बैठक किया गया था। उन्होंने कहा कि इस जगह कालचीनी ब्लॉक के जयगाँव , हासीमारा , दलसिंगपारा, कालचिनी , हैमिंटनगंज आदि जगहोंं से संस्था के सदस्य उपस्थित थे जिनके साथ विभिन्न विषय पर चर्चा किया गया और आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
जयगाँव के रहने वाले पंडित रामा शंकर पांडेय के पुत्र जिन्होंने neet की परीक्षा बेहतरीन अंक के साथ पास किया है उनको समाज के ओर से सम्मानित करने पर भी विचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि जयगाँव के रहने वाले पंडित रामा शंकर पांडेय के पुत्र ने neet की परीक्षा बेहतरीन अंक के साथ पास किया है जो हमारे समाज के दूसरे बच्चो के लिए भी एक बड़ा उदाहरण है । आज इस बैठक में उक्त बच्चे को समाज के ओर से सम्मानित करने पर भी विचार किया गया है। इधर इस बैठक में संस्था के ब्लॉक सभापति आर एस गुप्ता के अलावा दूसरे सदस्य उपस्थित थे।