जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन के सहयोग से आज 14 वर्षों के बाद बुजला नामक युवक अपने परिवार से मिला ।
![]() |
साधुवाद लेते जयगाँव ब्लेश फाउन्डेशन के सभापति संजोक दोर्जी |
कुछ वर्ष पहले मानसिक रूप से बीमार एक युवक जयगाँव की सड़कों में घुमा करता था । युवक की अवस्था ऐसी थी कि वह खुद की पहचान भी नहीं बता पाए । लोगो से बातचीत किए जाने के दौरान वह बिहार के दरभंगा में मुख्य रूप से बोले जाने वाली मैथली भाषा में प्रत्येक बात के बाद बुजला बोला करता था। अपने नाम बता पाने में असक्षम उक्त युवक को लोगों ने बुजला नाम दे दिया और तब से अब तक यह बुजला नाम से जयगाँव में परिचित था।
![]() |
सड़को ं पर घूमा करता था बुजला |
इधर 3 वर्ष पहले उसकी एक ऊँगली में सेफ्टिक हो गया और ऊँगली काफी भयानक अवस्था में फूल गया तब कुछ लोगो ने जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन से संपर्क किया और इसकी मदद करने का आग्रह किया। इधर बुजला की अवस्था को देख जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन ने उन्हें अपने साथ रखा और उनका इलाज आरम्भ किया। संस्था के मेहनत का ही नतीजा था कि बुजला इन 3 साल में अपना नाम बता पाने में सक्षम हुवे और बुजला ने अपने परिवार के बारे मे भी संस्था को जानकारी दिया। इधर परिवार के बारे में थोड़ी जानकारी मिलते ही संस्था के सभापति संजोक दर्जी , सचिव नीरज कार्की और उनके बाकी सदस्य के सहयोग से बुजला के घर का पता लगाना आरम्भ किया गया जो सफल भी हुआ और आज इन संस्था के प्रयास का ही फल है कि बुजला के परिवार से उनका बड़ा भाई आज जयगाँव अपने भाई को लेने पहुचे हैं। बुजला के बड़े भाई ललन कुमार यादव ने बताया कि भाई का नाम रूदल कुमार यादव हैं और वे बिहार के सहरसा जिला के सुहात पोस्ट के सौरबाजार थाना के बहाभातिया गांव के निवासी हैं।
14 वर्ष पहले 22 वर्ष का रहा होगा बुजला ,तब वह अचानक लापता हो गया था।
उन्होंने कहा कि आज से 14 वर्ष पहले जब भाई 22 वर्ष का रहा होगा तब वह अचानक लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि घर मे माता पिता का देहांत हो चुका है भाई बाहर रहा करता था अचानक उसका मानसिक स्थिति खराब हो गया और वह अचानक से लापता हो गया। उस समय भाई की खोज को लेकर हर सम्भव प्रयास किया गया मगर कोई फायदा नहीं हुवा इधर 14 वर्ष बाद जयगाँव के इस संस्था ने जब सम्पर्क किया और भाई के बारे में बताया तो वह बिहार से यहाँ भागे चले आये। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन की संस्था को साधुवाद दिया है। इधर इस अवसर में बिहारी कल्याण मंच के ब्लॉक सभापति आर एस गुप्ता , रमेश जैसवाल , समाजसेवी नवीन छेत्री , लव कुमार भुजेल , श्याम राय , इस्तानीय पंचायत आदि भी उपस्थित थे और सभी ने इस नेक कार्य के लिए जयगाँव ब्लेस फाउंडेशन की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।