करीब दो वर्ष बाद आरम्भ हुआ राईमातांग चाय बागान फैक्ट्री ।
कालचीनी थाना के अंतर्गत बक्शा डुवार्स टी कंपनी के अधीन स्थित राईमातांग चाय बागान फैक्ट्री आज फिर से चालू हो गया है। बक्शा डुवार्स टी कंपनी के अधीन स्थित राईमातांग चाय बागान को आज से नए सिरे से परिवर्तन की प्रक्रिया के साथ नए मालिक श्याम सुंदर गोयल ले रहे हैं। आज नए मालिक श्याम सुंदर गोयल के द्वारा बगान के फैक्ट्री की पूजा कर इस चाय बगान के बागडोर संभाली गई है। इस अवसर में इस जगह राईमातांग चाय बागान के पहले मालिक रोशनलाल अग्रवाल , तृणमूल के जिला चेयरमैन मृदुल गोश्वामी , समाजसेवी पासंग लामा आदि उपस्थित थे। इस अवसर में नए मालिक श्याम सुंदर गोयल ने कहा कि बगान सुचारू रूप से चलाना मेरा पहला लक्ष्य है इसके लिए उन्हें सभी का साथ चाहिए। श्रमिक की सभी समस्या पर कार्य किया जाएगा और श्रमिकों की जो मांग है उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक इस बगान की फैक्टरी बंद रहने के बाद आज से इसे चालू किया जा रहा है। इधर पहले मालिक रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि जब तक परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है तब तक हम दोनों साथ में रहते हुए बगान चलाएंगे । उन्होंने कहा कि सभी प्रकिया के लिए करीब 2 माह का समय लगेगा जिसके बाद सभी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आधिकारिक रूप में यह बगान नए मालिक को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से फैक्ट्री चालू कर दिया गया है।
आप को बता दे कि कालचीनी थाना के अंतर्गत बक्शा डुवार्स टी कंपनी के अधीन स्थित राईमातांग चाय बागान करीब दो वर्ष पहले खोला गया था जिसके बाद से ही इस बगान में फैक्ट्री को चालू नही किया गया है। इधर इस चाय बगान के श्रमिक विभिन्न तरह के समस्याओं से जूझ रहे थे । इधर आज से नए मालिक के आने से श्रमिक में आशा की नई किरण जग गई है। आप को बता दे कि नए मालिक श्याम सुंदर गोयल कालचीनी थाना के अंतर्गत निम्ति चाय बगान के भी मालिक हैं और हाल ही में उनके द्वारा हासीमारा आउट पोस्ट थाना के अधीन के बंद मधु चाय बगान को अपने अधीन लिया गया है।