बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर लाने के उद्देश्य से किड्स एरा नामक मैगजीन का लॉन्चिंग जयगाँव में किया गया है।
कोरोना काल ने बच्चों को शिक्षा से काफी दूर कर दिया है। बच्चे इस बीच मोबाइल में इतने खो गए हैं जिन्हें वापस मोबाइल की दुनिया से बाहर निकालने में अभिभावकों का पसीना निकल रहा है। मोबाइल से जुड़े बच्चो को मोबाइल से दूर किए जाने के प्रयास के साथ किड्स एरा नामक एक मैगजीन का लॉन्चिंग किया गया है।
- इस मैगज़ीन में बच्चो के लिए कहानी ,पजल , ड्राइंग के अलावा काफी चीज है जो बच्चों को खूब पसंद आएगा।
- किड्स एरा के माध्यम से छोटे बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।
- अगला लॉन्चिंग भूटान में करने की योजना है।
आज जयगाँव शहर के अग्रसेन भवन में एक कार्यक्रम के बीच एसएसबी जयगाँव इंचार्ज हर्षित रत्ना के हाथों रिबन काट कर उक्त मैगज़ीन का लॉन्चिंग किया गया है। इधर इस मैगज़ीन लॉन्चिंग कार्यक्रम के अवसर पर किड्स एरा के माध्यम से छोटे बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। एरा के माध्यम से छोटे बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस मैगज़ीन की जयगांव इंचार्ज बबीता अग्रवाल , अर्णव अग्रवाल आदि ने कहा कि बच्चों को मोबाइल की दुनिया से बाहर लाने में यह मैगज़ीन काफी कारगर साबित होगा। इस मैगज़ीन में बच्चो के लिए कहानी ,पजल , ड्राइंग के अलावा काफी चीज है जो बच्चों को खूब पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि यह मैगज़ीन वर्तमान में सिलीगुड़ी , नेपाल , आसाम , जम्मू आदि जैसे जगहो में काफी चल रहा है आज इस मैगज़ीन का लॉन्चिंग किया गया है जिसके बाद अगला लॉन्चिंग भूटान में करने की योजना है।