बीएसएफ इंटर फ्रंटटियर क्रॉस कंट्री 2022- 23 दौड़ प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ ।
बीएसएफ इंटर फ्रंटटियर क्रॉस कंट्री 2022- 23 दौड़ प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ । बीएसएफ के गोपालपुर सेक्टर के द्वारा इस खेल का आयोजन किया गया था । इस दिन शुक्रवार सुबह 10 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई थी जहाँ पर कुल 11 फ्रंटटियर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जहाँ इस दौर प्रतियोगिता में गुजरात प्रथम स्थान पर रहा वही दूसरे स्थान पर राजस्थान , तीसरा स्थान जम्मू फ्रंटटियर ने हासिल किया ।
इन खिलाड़ियों को कार्यक्रम में उपस्थित गोवहाटी फ्रंटटियर के आई जी कमलजीत सिंह बन्याल के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस जगह इस अवसर में उनके अलावा बीएसएफ गोपालपुर सेक्टर के डी आई जी रविंदर सिंह रावत, कूचबिहार सेक्टर के डी आई जी प्रवीन बॉक्सी आदि भी मौजूद थे ।