बक्सा के लोगो के लिए स्वास्थ सेवा का सुभारम्भ
कालचीनी बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा :- छेत्र के लोगो के लिए यह बड़ा सहारा
कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि इस छेत्र के लोगो के लिए यह एक बड़ा सहारा हो गया हैं । उन्होंने कहा कि वह जब पहली बार इस जगह दुआरे सरकार कार्यक्रम के लिए यहां पहुचे थे तब उन्होंने अपने आँखों के सामने एक गर्ववती महिला को यहां से इलाज के लिए स्टेचर में अस्पताल ले जाते देखा था । उन्होंने कहा कि इस जगह की परिस्थितियों को देख और ग्रमीणों की समस्या को समझ उन्के द्वारा इस जगह प्राथमिक सेवा दिया जा सके इसको लेकर कार्य आरंभ किया गया था ।
सप्ताह में एक रोज यहां डॉक्टर सेवा दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि आज इस जगह उद्गाथान हुवे इस बक्सा डुवार्स कम्युनिटी हेल्थ यूनिट से लोगो को काफी लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस जगह इस यूनिट में प्राथमिक स्वास्थ सेवा का लाभ दिया जाएगा जिसके लिए एक आशा कर्मी रखा गया है वही लोगो के सुवीधा के लिए इस जगह सप्ताह में एक रोज इस जगह डॉक्टर सेवा दिए जाने का वेवस्था किया गया हैं।