जयगांव थाना में कार्यगत ए.एस.आई रतन कर रहस्मय ढंग से लापता
जयगांव थाना में कार्यगत एक ट्रैफिक ए.एस.आई अचानक दिन के उजाले में लापता हो गया है । इस घटना को लेकर सम्पूर्ण पुलिस वीभाग में हल चल मच गया है और पुलिस की टीम उसकी खोज भी आरभ कर दी हैं । जयगांव थाना में कार्यगत इस पुलिस के लापता होने का मामला बुधवार दोपहर 2 बजे के करीब का बताया जा रहा है।
जयगांव - हासीमारा रोड के बीचो बीच हुवे लापता
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर जयगांव थाना में ट्रैफिक वीभाग में कार्यगत ए.एस.आई रतन कर जयगांव थाना से अपने पुलिस बाइक में शवार होकर जयगांव - हासीमारा रोड में 13 नम्बर के पास बने चेकिंग पॉइंट में ड्यूटी के लिए निकले थे । बताया गया हैं कि इस दौरान वह दलसिंगपाड़ा ग्राम पंचायत के अधीन स्थित जीएसटी मोड़ को पार करते हुवे 13 नम्बर के पास बने चेकिंग पॉइंट के और जा रगे थे मगर इसी बीच वह और उनका बाइक अचानक से लापता हो गया है।
24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नही मिल पाया कोई सुराग
ए.एस.आई रतन कर की धर्मपत्नी सेता कर पहुची जयगांव थाने
ए.एस.आई रतन कर की धर्मपत्नी सेता कर ने बताया कि दो रोज पहले उनके पति कूचबिहार अपने घर आए थे जहाँ सारा परिवार मेला भी घुमा था । इधर बुधवार वह अपने कार्य मे जोइंनग के लिए कूचबिहार से जयगांव थाना पहुचे थे जहाँ करीब 2 बजे तक उनका पति के साथ फ़ोन में संपर्क हुवा भी था। इधर अचानक रात को उन्हें उन्के पति के लापता हो जाने की सूचना मिलने से वह सदमे में है। उन्होंने रोते बिलखते उन्के पति को जल्द खोज निकाले जाने की मांग की हैं।
कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है
इधर इस घटना को लेकर कोई भी अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि ड्यूटी में निकले ए.एस.आई रतन कर अचानक लापता हो गए है जिनकी तलास की जा रही है।