दुकान में तोड़ फोड़ के घटना का प्रतिवाद
शनिवार शाम कालचिनी के व्यावसाई मनोज रोय के दुकान में तोड़फोड़ के प्रतिवाद में सोमवार सुब्ह कालचिनी व्यावसाई समिती के सदस्य के द्वारा इस घटना के प्रतिवाद में सड़क पर उतर नाराजगी हाजिर किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दो रोज पहले व्यावसाई मनोज रोय के साथ एक वाहन चालक का किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया था जिसको केंद्र कर रविवार कुछ युवकों के द्वारा व्यावसाई के दुकान में घुस तोर फोड़ और मारपीट किया गया । इसी घटना से नाराज कालचिनी व्यवासायी समिति के द्वारा सोमवार इस घटना के प्रतिवाद में सड़क में उतर घटना की प्रतिवाद किया गया है ।
महासचिव सुमित गोयल ने कहा कि इस तरह के घटना से व्यावसाई समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है ।
कालचिनी व्यवासायी समिति के महासचिव सुमित गोयल ने कहा कि व्यावसाई के ऊपर इस तरह किए गए मारपीट और तोड़ फोड़ की घटना से सम्पूर्ण व्यावसाई समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है और आज इसी के प्रतिवाद किया गया था जहा पुलिस प्रशासन और तृणमूल कालचिनी ब्लक सभापति पासंग लामा के निवेदन में हम सब ने कुछ समय के लिए प्रतिवाद कर दुकान पाठ खोल दिए है। उन्होंने कहा कि इस तरह का घटना आगे ना हो यह हम सब आशा करते हैं।
बदमाश का कोई जात धर्म नही होता :- पासंग लामा
इधर कालचिनी ब्लॉक तृणमूल सभापति पसांग लामा ने कहा की बदमाश का कोई जात धर्म नही होता । उन्होंने कहा की इस तरह के घटना को बर्दाश्त नही किया जा सकता । उन्होंने कहा कि इस तरह के असामाजिक लोगो के खीलाफ करवाई किया जाएगा।