शिविर में 200 लोगो का नेत्र और 50 लोगो का दांत जाच
लायंस क्लब जयगांव शिवालिक के अयोजनं में आज जयगांव थाना के अधीन तूरसा चाय बागन में स्थित तूरसा प्राइमरी स्कूल में निशुल्क नेत्र जाच और दांत जाच शिविर का अयोजनं किया गया था। लायंस क्लब जयगांव शिवालिक के कार्यक्रम चेयरमैन चंदन कुमार साह ने बताया कि इस जगह आयोजित हुवे इस नेत्र जाच शिविर में 200 से अधिक लोगो का नेत्र जाच किया गया था जहां 27 लोगो के आँखों मोतियबिन पाया गया जिसमें 14 लोगो को आज सिलिगुड़ी इलाज के लिए ले जाया गया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह यहां दाँत जाच भी किया गया था जहाँ 50 से अधिक लोगो का इस शिविर में दाँत जाच किया गया है।
80 लोगो में बाटे गए कंबल
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में इस जगह 80 लोगो के बीच कंबल का भी वीतरण किया गया है ।
मारवाड़ी युवा मंच जयगांव शक्ति शाखा के द्वारा फ़ूड फ़ॉर आल के अंतर्गत लोगो को खाना खिलाया गया
उन्होंने कहा कि इस जगह मारवाड़ी युवा मंच जयगांव शक्ति शाखा के साथ मिल कर फ़ूड फ़ॉर आल के अंतर्गत लोगो को खाना खिलाया गया है साथ ही जरूवातमंद लोगो के बीच कपड़ा वीतरण किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम डुवार्स दिब्यनग संघ के सहयोग से किया गया
उन्होंने कहा कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम डुवार्स दिब्यनग संघ के सहयोग से किया गया था जहाँ इस अवसर में समाज के प्रति अच्छा कार्य करने वाले दिब्यनग को सम्मान भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर में मारवाड़ी युवा मंच के पश्चिम बंगाल प्रान्त के उपाध्यक्ष जयंत मुन्द्रा , डुवार्स दिब्यनग संघ के लोव कुमार भुजेल , लायंस क्लब के सभापति पसांग लामा , सचिव राजीव गुप्ता , कोसाध्यश कुलदीप गोयल , राजू सिंह आदि उपस्थित थे।