जयगांव में तृणमूल नेत्री के घर मे चोरी
जयगांव में बढ़ते चोरी , छिनताई के घटना के बीच तृणमूल की महली नेत्री रेखा जैसवाल के घर चोरी की घटना हो गई है । शहर के भीड़भाड़ वाले जगहो में सुमार सुपर मार्केट में स्थित एक मकान में तृणमूल नेत्री रेखा जैसवाल का घर है जहाँ घर से चोरी की घटना होने की जानकारी मिली हैं । इस घटना को लेकर तृणमूल नेत्री रेखा जैसवाल के द्वारा जयगांव थाना में लिखित शिकायत किए जाने की बात कही गई है।
वीवाह समारोह के लिए बाहर गई थी तृणमूल नेत्री
तृणमूल नेत्री रेखा जैसवाल ने बताया कि वह रविवार एक वीवाह समारोह के लिए बाहर गई थी जहा से सोमवार सुब्ह 11 बजे अपने घर वापस पहंची थी जहा पहुचने पर उन्होंने अपने घर का दरवाजा में लगा ताला टूटा पाया ।
सोने चांदी और नगद गायब
उन्होंने कहा कि उन्के घर से चोरो ने सोने चांदी के अलावा नगद राशि की चोरी की हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जयगांव थाना में शिकायत किया गया है। इधर इस तरह लगातार हो रहे चोरी के मामलों को लेकर जयगांव में भय का माहौल बना हुआ है ।