कालचिनी ब्रदर्स ग्रुप के द्वारा सफाई अभियान
सामाजिक कार्य करने वाले नवगठित कालचिनी ब्रदर्स ग्रुप के द्वारा आज कालचिनी थाना परिसर में सफाई अभियान किया गया है। कालचिनी ब्रदर्स ग्रुप के सभापति न्हेमा लामा और सचिव कुमार लामा ने कहा कि राज्य की मुख्यमन्त्री ममता बैनर्जी के अनुप्रेरणा और यूथ आइकन अभिषेक बैनर्जी के द्वारा किए जा रहे कार्य से प्रेरित होकर कालचिनी ब्रदर्स ग्रुप का गठन किया गया है ताकि उन्ही की तरह लोगो की सेवा किया जा सके और इसी तरह के परोपकारी काम किये जाने के क्रम में आज कालचिनी थाना में सफाई अभियान चलाया गया था ।
लोथाबारी ग्रामीण अस्पताल और जयगांव के गोपीमोहन स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भी किया गया था सफाई अभियान
उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर लोथाबारी ग्रामीण अस्पताल और जयगांव के गोपीमोहन स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भी सफ़ाई अभियान चलाया गया था।