श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर में श्री राम जानकी वीवाह कार्यक्रम आयोजित
जयगांव एक नम्बर ग्राम पंचायत के अधीन डारागांव श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर में इस वर्ष श्री राम जानकी वीवाह कार्यक्रम धूम धाम सरूप मनाया गया । श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर कमिटी के सभापति अजय कुमार झा ने कहा कि जनकपुर में प्रतेक वर्ष धूमधाम के साथ राम जानकी वीवाह आयोजित होता हैं । इसी तरह इस वर्ष से जयगांव में भी राम जानकी वीवाह समारोह अयोजनं किया गया था।
भक्तमय रूप से भजन कीर्तन और खीर भंडरा के साथ यह वीवाह समपन्न
उन्होंने कहा कि भक्तमय रूप से भजन कीर्तन और खीर भंडरा प्रसाद के साथ यह वीवाह समारोह समपन्न किया गया था जहाँ हजारों श्रद्धालुओं को खीर प्रसाद का भोग दिया गया। उन्होंने कहा कि इस जगह पंडित जीतेश तिवारी के द्वारा यह वीवाह सम्पन्न किया गया था जहाँ इस अवसर में आयोजक कमिटी के सभापति अजय कुमार झा , सचिव मनोहर साहनी , प्रमोद सिंह , पूजन साह के अलावा जयगांव हिन्दू जागरण समिति के चेयरमैन गणेश सरावगी , सभापति सुमन प्रसाद श्रीवास्तव , सचिव सिधु जैसवाल , जयंत मुन्द्रा , सुबोध प्रसाद , नवीन शर्मा , पुखराज पांडिया , बिशु प्रधान आदि उपस्थित थे।
इस अवसर में शाहिद सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैनिक को दी गई श्रद्धांजलि
इस जगह बुधवार तमिलनाडु में हेलीकाप्टर हादसे में शाहिद हुवे सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य 10 शाहिद को याद करते हुवे एक मिनट का मौन पालन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण किया गया।