भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना
भाजपा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना है। तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। सुबह से ही कई नाम हवा में तैर रहे थे, लेकिन जब भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि बाद में सभी ने उन्हें बधाई दी। लेकिन सभी के मन में यही सवाल होगा कि आखिर भाजपा ने सीएम कैसे चुना? 'बायोडेटा' में क्या देखा?
पार्टी ने युवा उम्र, साफ छवि और संगठन पर पकड़ को प्राथमिकता दी
पार्टी ने युवा उम्र, साफ छवि और संगठन पर पकड़ को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह अक्सर समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका देते रहे हैं।
भाजपा ऐसे नेताओं को खोजकर आगे ला रही है, जिनमें सत्ता का लालच न हो और जो जनसेवक की तरह काम करें। इससे नीचे के कार्यकर्ताओं को संदेश जाता है।
भाजपा नए चेहरों को मौका दे रही है। पार्टी के दिग्गजों को हटाकर युवा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। नए नेताओं को मौका मिल रहा है। गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत जहां भी चुनाव हुए हैं, वहां ऐसा देखने को मिला है।