Type Here to Get Search Results !
HOME LOCAL NEWS COVID NEWS CRIME NEWS SPORT NATIONAL INTERNATIONAL BUSINESS POLITICAL STATE NEWS AGRICULTURE TOURISM

अस्वस्थ अवस्था में पाए गए 2 मोर

अस्वस्थ अवस्था में पाए गए 2 मोर



डुआर्स के डायना रेंज वन कर्मीयों ने ग्रासमोड़ चाय बागान से दों अस्वस्थ मोर को उद्धार किया है । आज दोपहर ग्रासमोड़ चाय बागान प्रबंधक के द्वारा दो अस्वस्थ मोर को चाय बागान में देख तत्काल इसकी जानकारी डायना केरन बीट रेंज को दिया जाता हैं । इधर खबर मिलने के बाद वनकर्मी घटनास्थल पर पहुच जाते हैं और मोर को उद्धार कर ले जाते हैं । वन विभाग के और से बताया गया है कि दोनो अस्वस्थ मोर को उपचार के लिए गोरुमारा अभयारण्य ले जाया गया हैं जिसे इलाज के बाद छोड़ दिया जाएगा । इधर अनुमान लगाया जा रहा है कि चाय बागान में किए जाने वाले कीटनाशक दवा को खाकर यह दोनो मोर अस्वस्थ हो गए होंगे । 

  NOTE :- All information provided above are collected by our team . If fine any error please let us know through
'Report About Page'