मानव सेवा दल ने चलाया जयगांव में सफाई अभियान
मानव उत्थान सेवा समिति जयगांव शाखा के आयोजन में आज मानव सेवा दल प्रांत स्तरीय सफाई अभियान का आयोजन जयगांव में किया गया था। इस जगह इस कार्यक्रम की सुरुवात भूटान गेट के निकट जयगांव के एन.एस.रोड से किया गया था जो सुपर मार्केट होते हुवे मंगलाबरी में पहुच समाप्त किया गया।
भूटान गेट के पास जयगांव से आरंभ कर मंगलाबारी तक किया गया सफाई
संस्था के जयगांव तहसिल सह माहात्मा, मुग्धा बाजी ने बताया कि तन और मन की मेल को साफ रखें जाने के साथ ही समाज का मेल भी साफ रखें जाने के उद्देश्य से यह सफाई अभियान किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आज जयगांव से मंगलाबरी तक सड़को की सफाई किया गया हैं।
इस दौरान डुवार्स के वीभिन तहसील से सदस्य पहुचे थे
इधर इस दौरान बानरहाट तहसील प्रभारी मुकुन्द बाहुली, बिरपारा तहसिल गौरी बाईजी , कुमारग्राम तहसिल प्रभारी आमती बाईजी तथा जलपाईगुड़ी तहसिल प्रभारी निरमोही बाहजी के अलावा महात्मा तथा मानव धर्म के सेवा दल के कार्यकर्ता उप प्रान्तपाल बाबुल मिनार, मण्डल प्रमुख नोउदीप लामा, जिल्ला प्रमुख बिजी महली , साधन दास, नरहरी छत्री, विमाल दाहाल विगना टोप्पो आदि उपस्थित थे।