जिन्ना खान बने डीएमआई के अलीपुरद्वार जिला सभापति ।
डुवार्स मिलाते इस्लामिया की एक बैठक आज सम्पन्न किया गया है । इस बैठक में डीएमआई के सेंट्रल कमिटी के उपस्थिति में अलीपुरद्वार जिला की पुरानी कमिटी को भंग कर नई कमिटी गठन किया गया जहा इस अवसर में सेंट्रल कमिटी के सभापति कादिर अली , महासचिव मिजानुर रहमान , मुख्य सलाहकार सुभान अन्सारी , डॉक्टर अहसान अहमद , मतिबुल सिद्दिक्वि , जनाब हुसेन , उपाध्यक्ष गुलाम रब्बानी , सहायक सचिव अहमद हुसैन आदि उपस्थित थे।
कालचिनी के आजाद अंसारी बने महासचिव ।
अमीर हजमा बने कोषाध्यक्ष। और इम्तियाज आलम बने मुख्य सलाहकार ।
इस जगह इस बैठक में डीएमआई के अलीपुरद्वार जिला सभापति जिन्ना खान , महासचिव आज़ाद अंसारी , कोषाध्यक्ष बने अमीर हमजा , मुख्य सलाहकार इम्तियाज आलम आदि को बनाया गया हैं।