विश्व शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय डोरडेन डोल्मा भुमछोक मोनलम (पुजा) आगामी ११/१/२३ से १५/१ /२०२३ तक बिहार के बुद्ध गया सम्पन्न होगा
जयगांव कुनफेन छोगपा त्रिवेणी टोल रोड नम्बर 2 के द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय डोरडेन डोल्मा भुमछोक मोनलम (पुजा) आगामी ११/१/२३ से १५/१ /२०२३ तक बिहार के बुद्ध गया में आयोजित होने जा रहा है। जयगांव कुनफेन छोगपा के सलाहकार वांगेल लामा ने बताया कि उक्त पूजा में इस वर्ष दार्जीलिंग , खरसाॅङ, सिक्किम, भूटान, कालिम्पोंग , रंगो के अलावा डुवर्स के विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ों के संख्या में श्रद्धालू जाने हेतु अपना पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद यह पहला साल है जहां भारी संख्या में श्रद्धालु जाने हेतु अपना पंजीकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी इस पूजा में सम्मिलित होना चाहता है तो वह जयगांव कुनफेन छोगपा त्रिवेणी टोल जयगांव से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पूजा विश्व शांति हेतु की जा रही है।