कालचीनी थाना के अंतर्गत उत्तर लोथाबारी ग्रामीण क्षेत्र में आज एक भालू घुस आया।
एक बार फिर कालचीनी थाना के अंतर्गत उत्तर लोथाबारी ग्रामीण क्षेत्र में आज एक भालू के घुस जाने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। इलाके के लोगोंं ने कहा कि आज दोपहर इलाके में भालू को देखा गया था जिसके बाद इसकी सूचना वनविभाग को दिया गया। इधर ग्रामीण इलाके में भालू के घुसे होने की सूचना मिलते ही बक्सा टाइगर रिज़र्व के हेमिन्टनगंज रेंज , निम्ति रेंज आदि के वन कर्मी के द्वारा मौके पर पहुँच कड़ी मसक्कत के बाद शाम के समय भालू को जाल में पकड़ा जा सका। बताया गया है कि भालू को उद्धार कर राजाभातखावा पशु चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया था जहाँ प्राथमिक जांच के बाद भालू को बक्सा जंगल के कोर जंगल मे छोड़ दिया गया है। बक्सा टाइगर रिज़र्व के डीएफडी वेस्ट परवीन कस्वान ने बताया कि यह भालू मादा है जिसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।