नेपाल एक बार फिर भूकंप की चपेट में आया।
![]() |
नेपाल एक बार फिर भूकंप के कहर का शिकार बन गया हैं। इस बार भूकंप का मामला नेपाल के दक्षिण पश्चिम प्रांत (Doti) दोती के पूर्वीचौकी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 गरगांव में आया हैं। नेपाल के मीडिया हाई नेपाल की माने तो भूकंप से 6 लोगों की मौत हो गई वही 5 लोग घायल हो गए हैं। मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति अभी भी लापता हैं वही एक लापता बच्चे को बचा लिया गया है । उनके मुताबिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है । बताया गया हैं कि इस घटना में जान गंवाने वालों में 50 वर्षीय प्रेम बोहरा , 40 वर्षीय भगवती बोहरा , 13 वर्षीय सीता बोहरा , 8 वर्षीय हरक बोहरा , 14 वर्षीय धनसारी बोहरा , 14 साल की हैं कीतुलची बोहरा सामील हैं । इस
भूकंप से 8 घर नष्ट होने की भी जानकारी मिल रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस भूकंप में नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता हैं। डोटी की मुख्य जिला अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ ने बताया कि नुकसान का ब्योरा जुटाने का काम किया जा रहा है। बताया गया हैं कि गत रात यहां दोती में तीन भूकंप आए थे। राष्ट्रीय भूकंप मापन और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, बीती रात 2:12 बजे दोती में खप्ताद राष्ट्रीय उद्यान के आसपास रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया हैं।
केंद्र के मुताबिक इसी इलाके में रात 9:56 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया और इससे पहले 5.7 तीव्रता का भूकंप रात 9:07 बजे आया हैं।