चूहापाड़ा चाय बगान का युवक आनलाइन ठगी का शिकार हुआ
आनलाइन ठगी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ठगी का मामला सिर्फ शहर में ही नही गाँव , बाजार सभी जगह अपना पैर पसार चुका है। ठग आए दिन नया नया तरीका अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। इसी तरह ठगी का एक अनोखा मामला कालचीनी थाना के अंतर्गत चुहापारा चाय इलाके में प्रकाश में आया है। इस जगह एक युवक आईफोन के चक्कर मे ठगी का शिकार बन गया है। इस जगह यह युवक फेसबुक में एक कंपनी के द्वारा लाखों रुपये मूल्य वाला आई फोन 13 प्रो मात्रा 18 हजार रुपये में देने का प्रचार देख ठग्गो के जाल में फस गए हैंं। कालचिनी थाना के अंतर्गत चुहापारा चाय बगान का रहने वाला युवक निकेश उराँव फेसबुक के माध्यम से यह मोबाइल आर्डर दिया था।
हु बु हु आई फ़ोन जैसा दिखता है डूब्लिकेट एंड्राइड फ़ोन
इधर मोबाइल फोन आया भी और मोबाइल देखने मे हु बु हु आई फ़ोन है मगर जब वह इसका इस्तेमाल आरम्भ किया तो पता चला कि यह आई फ़ोन नहीं बल्कि आई फ़ोन के जगह में एक हु बु हु डूब्लिकेट एंड्राइड फ़ोन है। इधर ठगी का शिकार होने के बाद उनके द्वारा कालचीनी थाना में पहुँच ठगी का प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।