बहुत जल्द उत्तर बंगाल केंद्र शासित प्रदेश होने जा रहा है
![]() |
कुचबिहार के महाराज श्री अनन्त महाराज |
बहुत जल्द उत्तर बंगाल केंद्र शासित प्रदेश होने जा रहा है । उक्त बातें आज कालचीनी ट्रोली लाईन में पहुँचे कुचबिहार के महाराज श्री अनन्त महाराज के द्वारा कहा गया है। आज कालचीनी के टोली लाइन में अनन्त महाराज के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस जगह इस अवसर में अनन्त महाराज के साथ ही कालचीनी के नेता पासंग लामा उपस्थित थे । इस अवस्था में अनन्त महाराज ने एक बार फिर उत्तर बंगाल के जल्द केंद्र शासित प्रदेश होने जाने की बात दोहराई ।
अनन्त महाराज ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश होने पर यहाँ चौतरफा विकास होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश होने पर यहाँ चौतरफा विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस जगह सदियों से सभी जाति धर्म के लोग मिल कर एक साथ रहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय की जानकारी उन्हें सरकार से दिया गया है कि बहुत जल्द उत्तर बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा रहा है।
पासांग लामा ने कहा कि जब नेपाली भाषा को मान्यता मिल गया है तो राज्य भी जरूर दिया जाएगा
इधर इस अवसर में पासांग लामा ने कहा कि जब नेपाली भाषा को मान्यता मिल गया है तो राज्य भी जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोरखा के हित में सोचने वालों के साथ हम सभी खड़े हैं । उन्होंने कहा कि जल्द उत्तर बंगाल अलग राज्य होगा यह हमें पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि जल्द अलीपुरद्वार में इसको लेकर एक महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा ।