विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अवसर पर आज अच्छापाड़ा गाँव में विजिलेंस अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया
एसएसबी 53 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल फालाकांटा सिमलाबारी के कमांडेंट मनोहर लाल के आदेश पर विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अवसर पर आज कालचीनी थाना के अंतर्गत नया बस्ती यूनिट के तत्वाधान में अच्छापारा गाँव में आज ग्रामीणों के बीच विजिलेंस अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया था। इस अवसर में ग्रामीणों को किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी गई और बताया गया कि भ्रष्टाचार के कारण देश को कितना नुक़सान होता है और भ्रष्टाचार को रोक कैसे देश को भ्रष्टाचार से बचाया जा सकता है। बताया गया है कि यह भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत का मुहिम 53 वीं वाहिनी फालाकांटा के द्वारा सभी सीमा क्षेत्र में चलाया जा रहा है। इधर दूसरे फालाकांटा हाई स्कूल में भी स्कूली छात्र छात्राओं और ग्रामीणों को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए पंपलेट वितरण किया गया है।