जयगांव टुडे में प्रकाशित हुए खबर के बाद पेयजल वाले पाँच ट्यूबवेल ठीक कराए गए
जयगांव टुडे के द्वारा नागराकाटा ब्लॉक अवस्थित धरनीपूर चाय बागान कि पानीघट्टा लाईन में गांव का पांच ट्यूबवेल खराब होने से स्थानीय श्रमिक परिवार नदी का पानी पीने में मजबूर हो रहे थे यह खबर प्रकाशित किया गया था । श्रमिक की इस समस्या की खबर को जयगांव टुडे के द्वारा मात्र दो रोज पहले प्रकाशित किया गया था। जयगांव टुडे में प्रकाशित हुए खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है और यहाँ के ट्यूबवेल को वापस से ठीक कर दिया गया है। जयगांव टुडे के ख़बर के बाद सभी ट्यूबवेल की मरम्मत होने पर स्थानीय लोग अब वापस से शुद्ध पेयजल प्राप्त करने लगे हैं जिसके बाद सभी ने जयगांव टुडे को धन्यवाद दिया है।
खबर के बाद नागराकाटा संयुक्त प्रखंड विकास अधिकारी देनुका राई खुद पानीघट्टा लाईन का निरीक्षण करने के लिए आई हुई थीं जहाँ उनके साथ नागराकाटा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुजूर, उपाध्यक्ष काजी पांडे, जलपाईगुड़ी जिला परिषद वन व भूमि कर्मध्यक्ष गणेश उरांव, नागराकाटा ब्लॉक सहकारी सभापति सुरेश उरांव, लुकसान तृणमूल अंचल संयोजक संजीव सुब्बा, श्रमिक नेता आजाद अंसारी, एसटी,एससी सेल नागराकाटा ब्लॉक सभापति कालीदास हेमरोम एवं अन्य उपस्थित थे ।
इन सभी नेता एवं निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति में खराब ट्यूबवेल का मरम्मत किया गया है । नागराकाटा ब्लॉक प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच ट्यूबवेल खराब होने की सूचना मिलते ही लुकसान ग्राम पंचायत प्रधान को सूचित कर सभी ट्यूबेल का मरम्मत कर देने की बात बताया गया है। इधर नागराकाटा तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुजूर ने कहा, "मैं बाहर था और जैसे ही यहां पानी की समस्या मिली तत्काल ब्लॉक के उपाध्यक्ष काजी पांडे को यहाँ भेज दिया था"। उन्होंने कहा कि सभी ट्यूबवेल को मरम्मत कर दिया गया है । यहाँ के लोगों को पेयजल के लिए जो समस्या झेलना पड़ा इसके लिए हम काफी दुखी हैं । काफी बार ग्राम पंचायत प्रखंड विकास कार्यालय को अवगत कराने के बाद भी ट्यूबवेल का मरम्मत नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस में कुछ ग्राम पंचायत का भी भूल है । हम चाहेंगे और आगे इस तरह का कोई परेशानी लोगों को ना हो । स्थानीय निवासी दीपिका दर्जी ने कहा हम जयगांव टुडे को सबसे पहले धन्यवाद देना चाहते है जिन्होंने हमारी आवाज को प्रशासन तक पहुँचाया । इसके अलावा ब्लॉक सभापति संजय कुजूर और उपसभापति काजी पांडे को भी हम सभी ग्रामवासी धन्यवाद प्रदान करते हैं ।