पुलिस कर्मी , डॉक्टर , दमकल कर्मी को आज तृणमूल युवा कांग्रेस के ओर से सम्मानित किया गया
पूजा में अपने परिवारों से दूर रहते हुवे नागरिकों को सेवा देने वाले पुलिस कर्मी , डॉक्टर , दमकल कर्मी आदि को तृणमूल युवा कांग्रेस के ओर से सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। आज भी इसी कड़ी में तृणमूल युवा कांग्रेस के कालचीनी ब्लॉक सभापति पवन योल्मो के अगवाई में आज जयगांव थाना के पुलिस साथ ही दमकल विभाग के कर्मी साथ ही स्वास्थ केंद्र के कर्मी को आज फूल का गुलदस्ता , खादा , सम्मान पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया है।
तृणमूल कालचीनी ब्लॉक युवा सभापति पवन योल्मो के कहा कि पूजा के दौरान एक ओर जहाँ सभी लोग पूजा का आनंद लेने में व्यस्त थे वहीं पुलिस , डॉक्टर , दमकल यह ऐसे विभाग हैं जो अपने परिवार से दूर हमारे सुरक्षा के लिए तैनात थे। उन्होंने कहा कि इन सभी विभाग में जाकर उनके कर्तब्य के लिए उन्हें सम्मान प्रदान किया जा रहा है।