हाथी के आक्रमण से सड़क पर दौड़ती हुई वेगनआर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त वेगेनआर कार |
कालचीनी थाना के अंतर्गत राजाभातखावा और डिमा सेतु के बीच जंगल में आज कूचबिहार से कालचीनी की तरफ आ रही एक वेगनआर कार को जंगल से सड़क पर निकल सड़क पार कर रहे एक हाथी के द्वारा उक्त कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । आज सुबह 10.30 बजे कुचबिहार निवासी बिजन कुमार राय अकेले कार में सवार होकर कालचीनी की ओर आ रहा था उसी समय राजाभातखावा जंगल मे यह हादसा हुआ है। इधर इस घटना ने एक बार फिर इस सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगो को एक बड़ा संदेश दे दिया है।
कार चालक बिजन कुमार राय की इस घटना में किसी तरह जान बच गया है।
आप को बता दे यह क्षेत्र हाथी का सड़क पार करने का रास्ता है और आए दिन इस सड़क पर हाथी को सड़क पार करते देखा जा सकता है । इधर आज हाथी के द्वारा कार में आक्रमण करने की घटना ने लोगों के मन मे भय का माहौल बना दिया है। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही कालचीनी थाना के पुलिस और राजाभातखावा रेंज के वनकर्मी घटनास्थल में पहुँच गए और घटना की जांच आरम्भ कर दिया। इधर कार चालक बिजन कुमार राय ने कहा की इस घटना में किसी तरह उनका जान बच गया है।