पूजा घोष मामले में एक गिरफ्तार ।
![]() |
Puja Ghosh |
जयगांव के न्यू सुबाषपल्ली इलाके में रहने वाली पूजा घोष को इंसाफ मिले इसको लेकर एक और जहाँ जयगांव में लगातार आन्दोल जारी है इसी बीच इस घटना में पुलिस ने पूजा घोष की तस्वीर वायरल करने वाले मॉल के एक स्टाफ सूजन बर्मन नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि छठ पूजा की शाम न्यू सुबाषपल्ली की रहने वाली पूजा घोष अपनी एक तस्वीर वायरल होने के कारण आत्महत्या कर ली थी । पूजा घोष फालाकाटा में रहते हुए कॉलेज में पढ़ रही थी इधर पूजा की छुट्टी में वह जयगांव अपने घर आई थी इसी दौरान अपने बहन के साथ वह जयगांव के एक शॉपिंग मॉल में गई थी जहाँ कुछ चॉकलेट की बिलिंग उसके द्वारा नहीं कराया गया था जिसके बाद उसका एक तस्वीर माल के द्वारा ही खिंच ग्रुप के माध्यम से वायरल कर दिया गया था। इधर इस घटना से निराश होकर बच्ची के द्वारा अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर लिया गया था।
पुलिस ने कहा कि घटना में जाँच के बाद पता चला है कि फोटो वायरल करने वाले शख्स सूजन वर्मन का इस परिवार के साथ पहले से ही खटास था ।
जयगांव थाना के पुलिस ने कहा कि इस घटना में जाँच के बाद मुख्य आरोपी सूजन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अलीपुरद्वार अदालत भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि जाँच में पता चला है कि सूजन बर्मन का इस परिवार के साथ पहले से ही खटास था। इधर पूजा घोष के पिता ने कहा कि हम इस घटना में जिसने फ़ोटो लिया और ग्रुप में दिया उसकी गिरफ्तारी करने की माँग कर रहे हैंं।