हासीमारा रेल स्टेशन ट्रांसपोर्टेशन का बड़ा माध्यम बना
हासीमारा रेल स्टेशन ट्रांसपोर्टेशन का बड़ा माध्यम होने जा रहा है। इस जगह भारत के कोने कोने से सामानों को सीधा भेजने की शुरुवात कर दी गई है। आज चेन्नई से करीब 27 वाहनों को ट्रेन के माध्यम से यहाँ हासीमारा लाया गया है जिसे आज भी भूटान के लिए रवाना कर दिया गया है।
हासीमारा में आरंभ किए गए इस सेवा से भूटान में भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले सामानों के समय में काफी बचत होगी। आप को बता दें कि इस जगह ट्रेन ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा इससे पहले नहीं रहने से भारत से आने वाले सामानों को भूटान में सड़क मार्ग से लाया जाता है जिससे काफी समय लगा करता हैं और जिसमे लागत भी अधिक लगा करता था । इधर अब जब हासीमारा में ही सामानों के लाने की व्यवस्था किया जा रहा है तो इससे भारत के साथ भूटान का कारोबार और अधिक बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
इधर अलीपुरदुआर के डीआरएम दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हासीमारा रेल स्टेशन अब ट्रांसपोर्टेशन का मुख्य केंद्र होने जा रहा है। इस जगह देश के कोने कोने से सामानों को उतारने की व्यवस्था की जा रही है। हासीमारा स्टेशन को बढ़ाने के लिए स्टेशन को विस्तार किया जा रहा है। पास में आयल इंडिया का जो जगह है वहांँ पुराने बिल्डिंग को तोड़ नया बिल्डिंग बनाया जा रहा है । इसी तरह गोदाम निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब जब भूटान गेट खुल गया है तो रेल ट्रांसपोर्टेशन की शुरुवात अच्छी है। उन्होंने कहा कि हासीमारा रेल स्टेशन के विस्तार होने से भूटान के साथ ही आस पास के क्षेत्र भी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन में लोगों को सुविधा मिलने वाली है।