हाईकोर्ट के आदेश पर आज कब्र से निकाला जाएगा अस्मत अली का शव, होगा पोस्टमार्टम
हाईकोर्ट के आदेश के बाद भूटान के वांगडी में मृत जयगांव के गुवाबारी निवासी अस्मत अली (20 वर्ष) का शव आज कब्र से निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे पुलिस प्रशासन और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में लगभग 2 साल बाद अस्मत अली का शव कब्र से निकाला जाएगा। लंबी लड़ाई के बाद परिवार को फिर से न्याय की उम्मीद नजर आ रही है।
मां ने कहा- हमें पूरा यकीन है कि हमारे बेटे को न्याय मिलेगा
अस्मत अली की मां अचिरण बीबी ने बताया कि उनका इकलौता बेटा अस्मत अली भूटान के बांगडी में काम करने गया था। बेटी का पति भी बेटे के साथ उसी जगह काम करता था। वह रोजाना बेटे से बात किया करती थी। उस समय ईद था जिस कारण दामाद वहां से वापस जयगांव आ गया था और ईद के बाद दामाद वापस काम पर जाने के लिए उत्सुक था। उन्होंने कहा कि दामाद के वापस काम मे जाने हेतु बेटे को वहां के ठेकेदार से बात कर काम पर जाने को लेकर बात करने को कहा गया था। इस मामले को लेकर बेटे से बात की जा रही थी और बेटे ने कहा था कि वह बात कर बताएगा। इधर शाम के समय जब मैं बाजार गई थी तो मेरे बेटे का फोन आया और उसने अपनी बहन से बात की। अगले दिन अचानक मुझे खबर मिली कि मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि बेटे की अचानक मृत्यु हो जाने से हम सभी सदमे में चले गए थे। अगले दिन भूटान से मेरे बेटे का शव घर लाया गया जिसके चेहरे पर खून और शरीर पर चोट के निशान थे। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उसे गुवाबारी के कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस घटना के 10 दिनों के मैं जयगांव थाने पहुंची और पुलिस को मदद करने का आग्रह किया। मगर जब वहां मुझे कोई मदद नहीं मिली तो मैंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब 2 साल की लड़ाई के बाद मेरे बेटे के शव को बाहर निकालने और पोस्टमार्टम
कराने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश से हम काफी खुश हैं और हमें पूरा यकीन है कि हमारे बेटे को न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। इधर पुलिस सूत्रों ने कहा कि कल अस्मत अली के शव को कब्र से बाहर निकाला जाएगा।